बिटकॉइन क्या है – सभी करेंसी में बिटकॉइन नंबर 1

बिटकॉइन क्या है

बिटकॉइन क्या है

Bitcoin’ जिसको देखकर हमारें मनमे कई सवाल उमटते है की आखिरकार बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश करे भी तो क्यों जबकि हमारें पास इसकी पूर्ण जानकारी ही नहीं है तो दोस्तों यह आर्टिकल (बिटकॉइन क्या है) आपके लिए ही है इस टोपिक में न केवल हम बिटकॉइन के बारेंमे जानेंगे और समजेंगे बल्कि बिटकॉइन में हमें निवेश करना चाहिए या नहीं और यदि हां, तो किन – किन विशेष निवेशकों को ही इनमें इन्वेस्ट करना चाहिए इन सभी बातोँ को हम विस्तारपूर्वक समजेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Bitcoin क्या होता हैं :-

‘बिटकॉइन’ (BTC) जोकि ‘Crypto Currency’ का सबसे प्रसिद्ध और हाई वैल्यूएशन वाला दुनियाभर का इकलोता डिजिटल कॉइन (करेंसी) हैं यह एक इन्वेस्टमेंट करने का प्लेटफार्म है जो अपने आप में ही जोखिमता का एक बेस्ट उदाहरण है

जिसमें निवेश करने के प्रति ज्यादा रिटर्न के साथ – साथ भारी नुकसानी भी शामिल हैं तो पहले बिटकॉइन की बेसिक इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के बाद यह डिस्कसन करेंगे की ‘बिटकॉइन’ में निवेश करना सुरक्षित है या जोखमी है जिन दोनों मुद्दों पर हम गहराई से वार्तालाप करेंगे तो चलिए बिटकॉइन का सही मतलब जानतें हैं

‘बिटकॉइन’ एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी होती है जिसे करेंसी तो जरुर कहा जाता है मगर इसे न आप छु सकते है ना ही देख सकतें इसीलिए इसे ‘क्रिप्टो करेंसी’ यानि ‘डिजिटल करेंसी’ कहा जाता है

इसके पीछें का एक और कारन यह है की इसका कारोबार (Trading) केवल इंटरनेट के माध्यम से ही किया जाता हैं, वैसे इसका मूल इस्तेमाल तो निवेश के साधन स्वरूप ही किया जाता था मगर जेसे – जेसे समय बीतता गया वैसे – वैसे इसको इस्तेमाल करने की स्पेस भी बढ़ने लगी है

जैसे की; बिटकॉइन का उपयोग लेनदेन करने में, खरीदारी यानि शॉपिंग करने में, ऑनलाइन किसी देश के पर्टिकुलर करेंसी की जगह बिटकॉइन का इस्तेमाल करने में और व्यावसायिक जगत में कई क्षेत्रो में बिटकॉइन का कारोबार (लेनदेन) किया जाता हैं

बिटकॉइन की शुरुआत और स्ट्रक्चर

‘बिटकॉइन’ का निर्माण पहलीबार 3 जनवरी, 2009 में ‘सतोशी नाकामोटो’ नाम के एक व्यक्ति ने किया था, तब यह इतना लोकप्रिय नहीं था जितना की आजके समय में है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जब इसकी शुरुआत हुई तब इसकी प्राइस केवल $0.003 ही थी वर्ष 2011 में इसकी प्राइस करीब $1 से $30 तक पहुची थी और इसके मुकाबले यदि आज की प्राइस देखे तो वो लगभग Rs.30 लाख है यानि $39,100 के करीब हैं

बिटकॉइन पर ट्रेडिंग करना हमारें भारत देश में पहले निषेध था जब RBI ने वर्ष 2018 में अपनें ऑफिसियल नोटीस के जरिये यह क्लियर कर दिया था की बिटकॉइन या उनसें जुडी किसी भी क्रिप्टोकरेंसी पर कारोबार (निवेश) करना मना हैं मगर हालही में मार्च, 2020 में उन्होंने बिटकॉइन ट्रेडिंग को पूर्णरूप से मंजूरी दे दी गई हैं  

बिटकॉइन पर कन्ट्रोल

‘बिटकॉइन’ एक पहली विकेन्द्रीकृत क्रिप्टो करेंसी है जिसका यह मतलब है की इसको दुनिया के किसी भी देश की बैंकिंग नियमों के साथ कोई सबंध नहीं है आमतौर पर किसी भी देश में उनकें सिक्कों और नोटों पर उनकीं एक हेड ऑफ़ बैंक यानि केन्द्रीय बैंक जेसे हमारी RBI है इनका नियंत्रण होता हैं मगर बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी से जुडी और कोई भी करेंसी पर किसी भी देश की सरकार या केन्द्रीय बैंक या किसी भी प्राइवेट संस्था का कोई कन्ट्रोल नहीं होता हैं

इन सभी बातोँ से तो यहीं प्रतीत होता है की इनमें निवेश करने के लिए किसी पर्टिकुलर देश के टैक्स नियम और इन्वेस्टमेंट के कोई भी रूल्स लागु नहीं होते और साथ ही यह करेंसी दुनिया के किसी भी देश में चलन के तौर पर इस्तेमाल होते हुए इसे एक देश से दुसरे देश में भी ट्रान्सफर किया जा सकता है जिसकें लिए हमें रेट ऑफ़ एक्सचेंज का ध्यान रखने की आवश्यकता नहीं हैं

बिटकॉइन की माँग और आपूर्ति

वैसे बिटकॉइन की प्राइस तो कई चीजों पर डिपेंड करती हैं मगर उनमे एक बेहद ही महत्वपूर्ण तथ्य है और वो है बिटकॉइन की माँग और आपूर्ति यानि जैसे – जैसे उसकी डिमांड बढेंगी सामान्य तौर पर उसकी सप्लाई में कमी आयेंगी और यदि सप्लाई ही कम होंगी तो आपोआप उसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी साथ ही बिटकॉइन की इतनी हाई कीमत के चलते वह एक सीमीत संख्या में ही देखा जाता हैं, बिटकॉइन की हाई प्राइस भारतीय रुपये में तकरीबन Rs.44,50,000 के पास देखा गया था

बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कैसे करें ?

तो चलिए अब यह जान लेते है की बिटकॉइन को कैसे ख़रीदा और बेचा जाता हैं जिसकें लिए उसका अकाउंट होना जरुरी है जोकि केवल ऑनलाइन सिस्टम के जरिये ही खुलता है जिसके लिए कोन – कोन से डोक्युमेंट की आवश्यकता पड़ेंगी तो इसमें डोक्युमेंट के तौर पर Aadhaar Card, Pan Card, Voter ID and Bank Account इन सभी डोक्युमेंट की आवश्यकता पड़ेंगी तो सबसे पहले एक मोबाइल एप्प या वेबसाइट के जरिये इनका एक अकाउंट खुलवाना पड़ेंगा

बिटकॉइन ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए टॉप 5 एप्पस एंड वेबसाइट –

साथ ही इसमें कुछ पैसो से भी निवेश किया जा सकता है जिसमे 1 या 2 हजार से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है, यह जरुरी नहीं है की हमें 1 बिटकॉइन ही खरीदना पड़ेंगा क्योंकि 1 बिटकॉइन की कीमत ही तकरीबन Rs.30 लाख है जिस वजह से 1 बिटकॉइन को छोटे – छोटे कई अंशों में बाटा गया है जिनसे छोटे से छोटा निवेशक बिटकॉइन में निवेश कर सकें

बिटकॉइन में निवेश करने के लिए पहले उनके वोलेट अकाउंट में पैसो को जमा करना पड़ता है जिसके लिए आपको उस बैंक के Credit or Debit Card की आवश्यकता पड़ेंगी जिसकी मदद से आप उनके वोलेट में पहले पैसो को जमा करेंगे उसकेबाद बिटकॉइन को अपने मुताबिक खरीद और बेच सकते हैं इसमें एक बात जरुर नोटीस करे की जैसे Stock Trading के लिए ब्रोकरेज चार्ज लगता है ठीक उसी प्रकार इसमें भी भुगतान करते समय लगभग दो से तीन प्रतिशत का लेनदेन शुल्क लगता है मगर बिटकॉइन में ट्रेडिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है इसके लेनदेन करते समय ऐसा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है, इस सभी कारणों से भी यह इतना लोकप्रिय होता जा रहा है

निवेशकों की प्राइवेसी

बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर्ता को पूर्णरूप से गोपनीयता में रखा जाता है जैसे Stock Market में बड़े – बड़े निवेशक होते है उनकीं सभी प्रकार की जानकारिया प्रकट की जाती है की उनकीं किन – किन शेयरों में कितनें प्रतिशत की हिस्सेदारी है साथ ही वह उन हिस्सेदारी को कब बढ़ाते है और कब कम कर देते है इस प्रकार की सभी इनफोर्मेसन Reveal की जाती है मगर बिटकॉइन के कैश में ऐसा नहीं होता हैं

अब जबकि हमनें बिटकॉइन की बेसिक जानकारियां प्राप्त की और साथ ही इनकें कुछ फायदों के बारेंमे भी जाना अब आते है हमारें अहम टोपिक पर की आखिरकार बिटकॉइन में निवेश करना कितना जोखमी है और यदि हानी स्वरूप है भी तो उनमे किस प्रकार का निवेश हिस्सा ही इन्वेस्ट करना चाहिए और एक खास बात यह की उनमे किन निवेशकों को ही निवेश करना चाहिए तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब को खोजते है और बिटकॉइन को औरभी डीप में जानतें

Bitcoin इन्वेस्टमेंट के वास्तविक तथ्यों :-

  • ‘बिटकॉइन’ निवेश करने के लिए क्यों सही है ? पहले इसको समजना जरुरी है – 
  • क्योंकि यह बेहद परिवर्तनशील है इसलिए
  • हमारें देश के किसी भी संस्था का इसमें कोई संचालन या इन्वोल्मेंट नहीं होना इसलिए
  • क्योंकि आजकल सभी बिटकॉइन में निवेश करने की बातें करते है इसलिए
  • बिटकॉइन दुनियाभर में इतना प्रसिद्ध है इसलिए
  • BTC में स्टॉक की तरह ज्यादा चार्जिस नहीं देने पड़ते इसलिए
  • यह बेहद ज्यादा Volatile होनेसे इसमें प्रॉफिट की कोई सीमा नहीं है क्या इसलिए
  • बिटकॉइन आनेवाले समय में अपनी तेज पकड़ बनायेंगा इसलिए

इन सभी बातोँ में यदि आप मेसे कोई पहलेसे ही बिटकॉइन में ट्रेडिंग करता है तो उपरोक्त सुचानो में किसी न किस एक की वजह से ही इनमे निवेश करते होंगे इनसे अधिक जानकारी शायद ही उनके पास होंगी तो चलिए इसे विस्तार से समजते हैं

बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट पर हमारा प्रभाव

पहले तो इन्वेस्टमेंट पर हमारा कितना प्रभाव है उस पर डिसाइड होता है की हमनें जिसपर निवेश किया है वह वाकई में सुरक्षित है या नहीं यानि इसको सामान्य भाषा में समजे तो इन्वेस्टमेंट उसे कहा जाता है जिसपर हमारा प्रभाव हो यदि हमारा निवेश किसी ऐसी जगह पर है जिस पर हमारी व्यूहरचना, एनालिसिस रिसर्च और उनपर हमारी पकड़ कमजोर है ऐसे इन्वेस्टमेंट को निवेश का नाम नहीं दिया जा सकता हैं बिटकॉइन कुछ ऐसा ही हैं

इन्वेस्टमेंट जगत के नायकों का बिटकॉइन के प्रति स्टेटमेंट :-

Digital Currency Group के CEO ‘Barry Silbert’ का यह मानना है की ‘क्रिप्टो करेंसी’ Highest Risk और Highest Return का इन्वेस्टमेंट हैं दुनिया के सभी इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म में इनसे ज्यादा रिटर्न और रिस्क और किसी में नहीं हैं, कोई भी इन्वेस्टमेंट अगर ऐसी है जिसमे एक ही दिन में उतार – चढ़ाव 30% से ज्यादा होता हो तो वह निवेश हाई रिस्की हैं

Warren Buffett’ के मुताबिक इन्वेस्टमेंट वह नहीं जिसपर सभी लोग निवेश कर रहे हैं केवल उसकी कीमतों को बढ़ता देखकर क्योंकि उनकें तर्क के आधार पर यह किसी को नहीं पता की आखिरकार बिटकॉइन में मूवमेंट कैसे होती हैं क्योंकि न तो वो कोई कंपनी है जिसमें प्रॉफिट और लोस के आधार पर उसके स्टॉक में उतार – चढ़ाव की मूवमेंट देखने को मिले यह तो केवल उनकें एल्गोरिथम सिस्टम पर चलता है और वो कैसे यह भी नहीं पता तो यह सिम्पल सी बात है की जिसको हम Influence ही नहीं कर सकते है उसपर निवेश करना जोखिम ही तो हैं

Rakesh Jhunjhunwala’ जिसको कोन नहीं जानता बिटकॉइन पर इसके मत के मुताबिक आखिरकार लोग बिटकॉइन में निवेश करने के लिए इतने उतावले क्यों हो रहे है क्योंकि उनके मुताबिक बिटकॉइन का कोई आधार ही नहीं है कोई फाउंडेशन ही नहीं है जिस वजह से वह लंबा टिकेंगा कैसे?

Virtual and Actual Investments :-

आमतौर पर बिटकॉइन एक एक्सचेंज के माध्यम से शुरू हुआ था जो आजकाल सबके लिए इन्वेस्टमेंट बन चूका है मगर यह इन्वेस्टमेंट एक वर्चुअल इन्वेस्टमेंट है एक्चुअल इन्वेस्टमेंट नहीं हैं असल में इन दोनों में बड़ा फरक हैं 

Virtual Investment

  • क्योंकि यह एक वर्चुअल इन्वेस्टमेंट है तो इनके उतार और चढ़ाव के पीछे इनका कोई कैलकुलेशन और पूर्वानुमान लगाना लगभग ना के बराबर हैं अब बिटकॉइन में इन दोनों चीजों का ना होना इसको औरभी जोखमी इन्वेस्टमेंट बनाता हैं
  • यह बेहद फ़ास्ट है
  • अप्रत्याशित यानि उम्मीद लगाना व्यर्थ है
  • इसमें प्लानिंग करना असंभव है साथ ही लम्बे समय के लिए इसपर निर्भर भी नहीं हो सकते हैं
  • इसमें टैक्स बेनिफिट जीरो है क्योंकि इनमे निवेश करने से सरकार को कोई टैक्स नहीं मिलेंगा
  • बिटकॉइन का इस्तेमाल ब्लैक मार्केट, हैकिंग करनेवाले, पैसो को उधार देनेवाले सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं
  • बिटकॉइन पर बीमा नहीं लिया जा सकता है   
  • यह पूर्णरूप से किसी भी संस्था के नेतृत्व में नहीं आता जिनसे भविष्य में होनेवाले धोखा – धड़ी और फ्रोड के मामलो के लिए कोट कचहरी का रास्ता बेहद मुश्किल हो सकता हैं
  • इस इन्वेस्टमेंट में कभी भी पैसो को नहीं निकाला जा सकता है और खासकर तब जब मार्केट में ज्यादा गिरावट देखने को मिलती हो क्योंकि तब इसका खरीदार मिलना बेहद मुश्किल हैं

अब यहाँ पर Actual Investment को समजाने की जरुरत तो नहीं है मगर फिरभी इसकी सामान्य बातोँ को जानेंगे क्योंकि इनके अलावा बाकीके सभी इन्वेस्टमेंट एक्चुअल इन्वेस्टमेंट ही तो हैं

वर्चुअल इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा प्रणाली

अब सुरक्षा की बात करे तो बिटकॉइन में पहले भी कई कैश सामने आये है जिसमे हैकर्स ने कई बिटकॉइन खातो में जोलजाल किया हैं, अब हैकिंग की बात करे तो वो किसी भी जगह पर हो सकती है मगर बिटकॉइन में कोई थर्ड पार्टी ही नहीं है जिसकी वजह यदि आपके अकाउंट से पैसे या बिटकॉइन किसी कारन चलेगए तो उसे वापिस नहीं लाया जा सकता हैं

Actual Investment

  • एक्चुअल इन्वेस्टमेंट में Equity Fund, Mutual Fund, SIP, Stock Investment, Commodity Investment – Gold, Real Estate – Property, FD, Bank Etc…
  • यह निवेश थोडा Slow है
  • उम्मीद के मुताबिक परिणाम ले सकते है क्योंकि इसमें कैलकुलेशन और एनालिसिस किया जा सकता हैं
  • साथ ही इसमें लॉन्ग – टर्म इन्वेस्टमेंट (1 साल, 2 साल, 5 साल) के लिए प्लानिंग की जा सकती हैं
  • इसमें टैक्स बेनिफिट का लाभ लिया का सकता हैं क्योंकि इसमें सरकार को टैक्स चुकाना पड़ता है जिनसे सरकार को और निवेशकों को दोनों को ही फायदा होता हैं
  • इसमें लगभग सभी इन्वेस्टमेंट प्लान से बीमा लिया जा सकता हैं
  • इस इन्वेस्टमेंट में कभी भी पैसो को निकाला जा सकता हैं फिर चाहे मार्केट में गिरावट ही क्योंकि न हो क्योंकि इनके निवेश में खरीदार मिलना आसान हैं
  • इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट पूर्णरूप से सरकार की निगरानी में होते हैं जिनसे इनमे धोखा – धड़ी और फ्रोड के कम कैश देखने को मिलते हैं
एक्चुअल इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा प्रणाली

इसमें निवेश के सुरक्षा की बात करे तो अब हैकिंग की ही बात करे तो वो बैंक भी हैक हो सकती, हमारे क्रेडिटकार्ड या डेबिटकार्ड भी हैक हो सकते है मगर इसमें थर्ड पार्टी शामिल है जिसकी वजह से यदि आपके अकाउंट के पैसे किसी और अकाउंट में चलेगए तो उसे वापिस लाया जा सकता है

बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट किन के लिए सही हैं :-

वैसे मैं बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट के खिलाफ नहीं हु मगर मैं आपको एक कैलकुलेशन देना चाहता हु की क्या आपके लिए बिटकॉइन सही है या नहीं अब बात करते है बिटकॉइन किसके लिए सही है तो यह उन लोगो के लिए ठीक है जिसकें पर “व्यक्तिगत डिस्पोजेबल आय” बहोत बड़ी हैं इसका मतलब आपके पास एक्स्ट्रा, बिना इस्तेमाल का, बचा हुआ ढेर सारा पैसा है तो आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह बहोत ही ऊपर या ज्यादा निचे आ सकता हैं

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आपको यह बिटकॉइन Explanation का आर्टिकल (बिटकॉइन क्या है) कैसा लगा मुझे कमेन्ट सेक्सन में जरुर कहे हमने इस टोपिक में बिटकॉइन को पूर्व विस्तार से समजा साथ ही उनकें फायदों और नुकसानीओ के बारेंमे बात की, इनमें निवेश करना कितना सुरक्षित है और कितना जोखमी है इसको समजा साथ ही इसमें किन – किन निवेशकों किस लेवल पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए वह समजा

आखिर में बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट के वास्तविक तथ्यों के बारेंमे जाना जिसमे देश – दुनिया के इन्वेस्टमेंट के गुरुओ का बिटकॉइन के प्रति क्या मान्यता है साथ ही वर्चुअल इन्वेस्टमेंट और एक्चुअल इन्वेस्टमेंट के बिच क्या अंतर है वह हमने विस्तार से समजा तो दोस्तों यह टोपिक यही समाप्त होता है फिर मिलेंगे ऐसे ही रोमांचक टोपिक के साथ तब तक आप सभी का धन्यवाद

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment