Index Fund Kya Hai

Index Fund Kya Hai

index fund kya hai

तो दोस्तों आजका हमारा टोपिक Index Fund के ऊपर हैं जिसमे हम समझेंगे इंडेक्स फंड क्या होता है, यह Mutual Fund से कैसे अलग हैं साथ ही इंडेक्स फंड और म्यूच्यूअल फंड के बिच कौन – कौन सी समानताएं देखने को मिलती हैं क्योंकि इंडेक्स फंड भी म्यूच्यूअल फंड का ही एक प्रकार हैं, इंडेक्स फंड के इन्वेस्टमेंट में कम जोखिम के साथ हम अधिक रिटर्न का लाभ कैसे उठा सकते हैं और आखिरकार इंडेक्स को फंड के साथ क्यों जोड़ा गया हैं, इन जैसे इंडेक्स फंड के सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल (index fund kya hai) के माध्यम से मिलनेवाला हैं तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं

Index Fund क्या है :-

‘इंडेक्स फंड’ यानि ‘सूचकांक फंड’ जिसके नाम से ही यह स्पस्ट होता हैं की यह फंड्स उन Indices (इंडेक्सों) में शामिल शेयरों (Industries) के Weightage के आधार पर निवेश करते हैं (index fund kya hai) यानि यदि फंड मैनेजर सेंसेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में निवेश करता है तो इंडेक्स फंड्स के कुल हिस्से मेसे तकरीबन 17% का हिस्सा ही उनमे निवेश करेंगा इसमें किसी विशिष्ट इंडेक्स या किसी सेक्टर के इंडेक्स में इन्वेस्टमेंट की रणनीति बनाई जाती हैं जैसे की; Sensex, Nifty and Bank Nifty आदि

सूचकांक फंड्स को उनके फंड मैनेजरों के द्वारा निष्क्रिय रूप से प्रबंधित किया जाता हैं इसी वजह से इसको Passively Managed Funds के नाम से भी जाना जाता हैं

इसमें निवेश के स्वरूप रिटर्न या लोस उनके पर्टिकुलर इंडेक्स को ट्रैक करके ही होता हैं यानि यह किसी स्टॉक मार्केट बेंचमार्क या क्षेत्रीय इंडेक्स की मूवमेंट या कारोबार के विरुद्ध कभी अपने परिणामों को प्रकट नहीं करता हैं इसी प्रकार यह अपने निवेशकों को एक संतुलित Portfolio का निर्माण करके देता हैं   

‘म्यूच्यूअल फंड’ के बहोत सारे प्रकार और उनके पेटा प्रकारों मेसे एक ‘इंडेक्स फंड’ का भी नाम शामिल हैं तो जैसा की आपने हमारे म्यूच्यूअल फंड्स के आर्टिकल में समझा ही होंगा की म्यूच्यूअल फंड और SIP उन निवेशकों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता हैं जो इक्विटी मार्केट में परोक्ष रूप से (Indirectly) और वो भी कम रिस्क के साथ निवेश करना चाहते हैं

जोखिम के आधार पर इंडेक्स फंड के प्रकार :-

तो जैसा की हम जानते है की इन फंड्स में निवेश करना मध्यम जोखिम वाला इन्वेस्टमेंट माना जाता हैं इसके पीछें का भी एक तथ्य है क्योंकि इंडेक्स की संरचना केवल निवेशकों की सरलता या स्टॉक मार्केट की पोजीशन को पता करने के लिए ही नहीं की गई हैं बल्कि यह पुरे विश्वभर में देश के स्टॉक मार्केट के प्रतिनिधि के तौरपर (सेंसेक्स और निफ्टी) और साथ ही शेयर बाजार के अलग – अलग सेक्टरों की भूतकाल और वर्तमानकाल की स्थिति को समझने साथ ही भविष्यकाल के अनुमानों को निवेश के स्वरूप अनुबंधित करने के लिए किया जाता हैं

सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड

तो आमतौर पर Actively Managed Funds किसे कहा जायेंगा तो सामान्य तौरपर इन फंड्स में वोलैटिलिटी यानि अस्थिरता का प्रमाण बेहद ज्यादा देखने को मिलता हैं जिन कारणों की वजह से इन फंड्स के निवेश में डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड की श्रेणी का लाभ भी उठाया जा सकता हैं क्योंकि इन फंड्स में हाई रिस्क के साथ प्रॉफिट भी हाई होता है जिस वजह से भी इनमे निवेश के ढेरों ऑप्शन्स मोजूद रहते हैं उनमेसे एक Exchange Traded Fund (ETF) हैं

निष्क्रिय रूप से प्रबंधित फंड

तो अब आते है हमारे अहम टोपिक में यानि Passively Managed Funds जिस श्रेणी में ‘इंडेक्स फंड’ शामिल हैं तो यह फंड्स सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड्स से बिल्कुल विपरीत हैं यानि इन फंड्स में स्टेबिलिटी (स्थिरता) की मात्रा बेहद ज्यादा देखने को मिलती हैं जिन कारणों की वजह से इन फंड्स में केवल वही निवेशक निवेश करना पसंद करते हैं जिनको कम रिस्क के साथ फिर भले ही प्रॉफिट कम मिले और साथ ही उन फंड्स के मुकाबले इनमे कारोबारियों की सख्यां कम हों, इन सभी मुद्दों के चलते ही कुछ निवेशक केवल इंडेक्स फंड में ही निवेश करना पसंद करते हैं

इंडेक्स फंड के लाभ :-

तो चलिए अब इंडेक्स फंड में निवेश के प्रति हमें क्या – क्या फायदे मिलते हैं उनको वन बाय वन समझ लेते हैं

  • पहला तो इसमें बेहद ही कम लागत यानि कम निवेश के साथ भी इन्वेस्टमेंट शुरू किया जा सकता हैं, यह एक तरह से SIP जैसा प्रतीत होता हैं
  • यह निष्क्रिय रूप से प्रबंधित फंड्स की श्रेणी में होने से Actively Managed Funds की तुलना में बेहद कम रिस्क के साथ निवेश किया जा सकता हैं
  • सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड्स के मुकाबले इन फंड्स में Expense Ratio यानि खर्चे का दर बेहद कम देखने को मिलता हैं जिसके कारन लम्बी अवधि के निवेश में रिटर्न भी ज्यादा दिखता हैं
  • इसमें निवेश के प्रति कभी शेयरों के चुनाव या खराब शेयरों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकि एक तो इनमे केवल उन सूचकांक में शामिल शेयरों में ही निवेश की गारंटी होती हैं और यदि किसी कारणवश उस सूचकांक में शामिल किसी शेयर की परफोर्मेंस डाउन हो जाती है तो उसे ‘फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन’ के तहत इंडेक्स से बाहर कर दिया जाता हैं
  • निष्क्रिय रूप से प्रबंधित इसके निर्माण के चलते इसको किसी फंड मैनेजमेंट या एनालिसिस की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं
  • यह फंड पूर्णरूप से अपने सूचकांक को ट्रैक करता हैं जिस वजह से समय – समय पर इसको देखते रहने की जरूरत ही नहीं होती हैं

इंडेक्स फंड में निवेश कैसे करें ? :-

इंडेक्स फंड में इन्वेस्टमेंट करना बेहद आसान हैं सबसे पहले तो आपको सीधे उस विशेष फंड की ऑफिसियल वेबसाइट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में जाना होंगा उसके बाद यदि आप ऑनलाइन निवेश कर रहे है तो उसमे एक खाता खोलना पड़ेंगा अन्यथा किसी ब्रोकिंग संस्था में फंड के अनुरूप सेगमेंट वाला खाता खुलवाना पड़ेंगा जिसके बाद से आप इंडेक्स फंड में निवेश का आनंद उठा सकते हैं

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल (index fund kya hai) के माध्यम से क्या – क्या सिखा, इंडेक्स फंड क्या होता हैं और वह म्यूच्यूअल फंड का ही एक प्रकार माना जाता हैं यह समझां साथ ही जोखिम के आधार पर इस फंड के मुख्य दो प्रकार सामने आते हैं जिसमे पहला Actively Managed Funds और दूसरा Passively Managed Funds इसी दूसरी श्रेणी में ही ‘इंडेक्स फंड’ को शामिल किया गया हैं, इसके अलग – अलग फायदों के बारेंमे जाना और आखिर में हमने यह समझा की इसमें निवेश कैसे किया जाता हैं इसी के साथ हमारा यह टोपिक यही समाप्त होता हैं, धन्यवाद

इंडेक्स फंड क्या है ?

जिसके नाम से ही यह स्पस्ट होता हैं की यह फंड्स उन Indices (इंडेक्सों) में शामिल शेयरों (Industries) के Weightage के आधार पर निवेश करते हैं, सूचकांक फंड्स को उनके फंड मैनेजरों के द्वारा निष्क्रिय रूप से प्रबंधित किया जाता हैं इसी वजह से इसको Passively Managed Funds के नाम से भी जाना जाता हैं

इंडेक्स फंड कितने प्रकार के होते हैं ?

इंडेक्स फंड के मुख्य दो प्रकार निकलकर आते है जिसमे निष्क्रिय रूप से प्रबंधित फंड्स और सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड्स को शामिल किया गया हैं वैसे इन दोनों के प्रकारों को जोखिम के आधार पर वरीयता प्रदान की गई हैं जिनमे passively managed funds में इंडेक्स फंड को शामिल किया गया है और actively managed funds में ETF जैसे फंड्स शामिल हैं

इंडेक्स फंड में निवेश कैसे करें ?

इसमें इन्वेस्टमेंट करना बेहद ही आसान हैं सबसे पहले तो आपको सीधे उस विशेष फंड की ऑफिसियल वेबसाइट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में जाना होंगा उसके बाद यदि आप ऑनलाइन निवेश कर रहे है तो उसमे एक खाता खोलना पड़ेंगा अन्यथा किसी ब्रोकिंग संस्था में फंड के अनुरूप सेगमेंट वाला खाता खुलवाना पड़ेंगा जिसके बाद से आप इंडेक्स फंड में निवेश का आनंद उठा सकते हैं

भारत में इंडेक्स फंड कैसे काम करते हैं ?

तो इसका जवाब इतना मुस्लिम नहीं की भारत में इंडेक्स फंड्स कैसे कार्य करते है ? तो इसके नाम के आगे इंडेक्स जुड़ा है साथ ही यह फंड्स अपने सूचकांक को ट्रैक करते है यानि यदि निफ्टी 50 मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसके अनुरूप उनके फंड्स भी बाजार में अच्छे कारोबार के साथ Up पोजीशन प्राप्त करते हैं

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment