How To Apply IPO Through ASBA

How To Apply IPO Through ASBA

how to apply ipo through asba

‘IPO’ आजकल स्टॉक मार्केट में इसका बेहद ही ज्यादा क्रेज देखने को मिलता हैं और ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि ‘आईपीओ’ न केवल नए निवेशकों के लिए सही है बल्कि कुछ निवेशक शेयर बाजार में सिर्फ आईपीओ भरने के लिए ही खाता खुलवाते हैं, आज का हमारा टोपिक ASBA के जरिये IPO का आवेदन कैसे किया जाता हैं यह पूर्ण विस्तार से समजेंगे तो चलिए शुरू करते हैं (how to apply ipo through asba)

ASBA से IPO कैसे भरें :-

हेल्लो दोस्तों यह टोपिक आपको IPO के निवेश में काम आने वाला हैं यहाँ तक की यह सिस्टम न केवल IPO भरने में मदद करती है बल्कि FPO (फ़ॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग) के निवेश में भी अहम भूमिका निभाती है

आजके दौर में अगर आपको IPO में निवेश करना है तो आपको ASBA क्या है और उनका IPO के साथ क्या सबंध है वह जानना बेहद जरुरी है

ASBA क्या हैं

ASBA का पूरा नाम Application Supported by Blocked Amount है इसकी शुरुआत SEBI के द्वारा May 2010 में हुई थी इसका सिर्फ एक ही मोटिव था सामान्य निवेशकों के IPO निवेश को समय पर रिलीज़ करना

‘इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग’ यह सिर्फ कंपनीयों को लिस्टेड करवाने की प्रोसेस में ही नहीं बल्कि आज के समय में शेयर बाजार की तरफ नए निवेशकों का इतने जुकाव के पीछे भी कही न कही से IPO का ही हाथ हैं

IPO भरने के लिए हमें पहले ASBA को समजना बेहद जरुरी है इसके लिए मेने पहले से ही इसका एक आर्टिकल पब्लिश किया हुआ है जो ipo full form in hindi के नाम से है उसमे आपको ASBA से जुडी और इनफार्मेशन मिल जाएँगी

IPO का ASBA से क्या सबंध हैं ?

ASBA की प्रक्रिया एक एसी प्रोसेस है जो IPO और FPO भरने वाले निवेशकों के लिए बेहद ही फायदेमंद है इस बात की चर्चा करने से पहले हम ASBA के साथ IPO का क्या सबंध है वह जान लेते है

तो हम सभी यह बात जानते है की शेयर बाजार के सभी प्रकार के कार्यो का हैंडलिंग SEBI के द्वारा होता है और IPO तो शेयर बाजार की आत्मा की तरह है तो SEBI इसे अनदेखा केसे करती

भारतीय शेयर बाजार बेहद विस्तृत है यह सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म ही नहीं बल्कि पुरे देश का अर्थतंत्र शेयर बाजार से जुदा हुआ है

जिसके बदोलत SEBI अकेले इतने बड़े मार्केट को मोनिटराईस नहीं कर सकती है इसी वजह से SEBI ने IPO भरने के लिए एक अलग सेक्सन बनाया है जिसे हम ASBA के नाम से जानते है

IPO आवेदन की सिस्टम तो काफी पुराने समय से चालू है जब रिटेल केटेगरी में दो लाख की अर्जी होती थी और आज मिनिमम पंद्रह हज़ार से भी IPO में निवेश किया जा सकता है

IPO आवेदन की Non – ASBA की प्रक्रिया

आईपीओ भरने की ASBA की हाल की प्रोसेस को समजने से पहले हमें Non – ASBA से किस प्रकार IPO भरे जाते थे वह जानना आवश्यक है क्युकी ASBA पद्धति के बिना IPO का चयन किस प्रकार होता था वह जानने से ही हमें ASBA की अहमियत पता चलेंगी

तो जानते है Non – ASBA से किस प्रकार IPO भरा जाता था जब किसी कंपनी का IPO शुरु होता था तो उसकी समय मर्यादा आज के जितनी ही थी यानि तिन दिन मगर यह सभी ब्रोकरों को लागु नहीं होता था

क्यूंकि तब IPO का पूरा फॉर्म मेन्युअल भरना पड़ता था साथ ही उसके साथ आपके IPO अमाउंट वाला एक चेक भी फॉर्म के साथ जोडना पड़ता था इन सबके बाद IPO सबमिसन की प्रक्रिया की जाती थी जो सिर्फ ब्रोकर्स की हेड ऑफिस करती थी

इस वजह से लोकल सिटी ब्रोकर्स के लिए एक – एक दिन के गेप की वजह से सिर्फ IPO के पहले दो दिन ही IPO भरा जाता था इन सब के बावजूद भी अगर IPO के फॉर्म में या चेक में किसी प्रकार की मिस्टेक आती थी तो वह फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता था जिस वजह से IPO में निवेश निषेध हो जाता था

इनकेश अगर IPO भरने की प्रोसेस सफल हो जाये तभी IPO ख़तम होने के बात 15 से 20 दिन लगते थे कंपनी के स्टॉक को लिस्टेड करवाने में जिसमे इसका एक नेगेटिव पॉइंट यह है की उन दिनों के समय अवधि के दौरान हमारी अमाउंट न केवल ब्लॉक रहती थी बल्कि हमारे बैंक खाते से डेबिट हो जाती थी

साथ ही इसमें हद तो इस बात की थी की शेयर अलोटेड ना होने के बाद वापिस हमारी राशी को जमा होने में भी काफी समय लगता था जो फिक्स नहीं होता था

IPO निवेदन में ASBA का महत्व

ASBA न केवल एक प्रक्रिया है बल्कि SEBI के द्वारा चलाई गई भारतीय शेयर बाजार में किसी क्रांति से कम नहीं हैं

ASBA ने IPO में निवेश की पूरी प्रोसेस या युकहे की IPO भरने के पुरे रूप को बदल दिया है

IPO में निवेश करना छोटे – छोटे इन्वेस्टर्स के लिए बेहद एहमियत रखता है इसी बात को ध्यानमे रखके हुए SEBI ने उसपर उचित निर्णय करके ASBA का गठन किया        

चलिए दोस्तों अब जबकि हमने Non – ASBA से किस प्रकार IPO भरे जाते थे वह समज लिया हैं, अब समजते है IPO भरने की हालकी ASBA प्रोसेस को और जानते है इन दोनों में क्या अंतर है

IPO लोंचिंग का समय पीरियड

ASBA की IPO प्रक्रिया में आप एक बात जरुर नोटीस करेंगे की आपको उस IPO भरने की लेंधी प्रक्रिया से छुटकारा मिला हैं 

आईपीओ जारी होने से लेकर लिस्टिंग तक की टाइमिंग प्रोसेसिंग –

  • अब IPO भरने का समय ख़त्म होने के बाद यानि वर्किंग तीन दिनों (Saterday And Sunday) के बाद से तीसरे दिन IPO का Allotment Date आती है
  • जिसमे आप IPO की कंपनी के सब – ब्रोकर की वेबसाइट से ऑनलाइन देख सकते है की आपको IPO अल्लोट हुआ है या नहीं
  • इसके बाद की Date में जिन – जिन को IPO नहीं लगा है उन सभी को अपनी – अपनी बैंकों के द्वारा Funds अनब्लॉक होने लगते है यह प्रक्रिया बैंकिंग के द्वारा होने से समय में उच – नीच हो सकती है
  • उसके बाद की Date में शेयर्स Demat Account में जमा हो जाते हैं (Credit Of Shares To Demat Account)
  • आखरी Date यानि IPO खत्म होने के छठे दिन IPO के Listing की Date होती है तब IPO का लिस्टिंग 10 बजे होता है

IPO आवेदन के प्लेटफार्म :-

यह तो हुई IPO की टाइमिंग की बात अब जानते है IPO में आवेदन करने के कितने प्लेटफार्म होते है इसको हम दो पार्ट में डिवाइड करते है, एक तो ऑनलाइन प्रक्रिया से आईपीओ में निवेश करना और दूसरा ऑफलाइन प्रक्रिया से आईपीओ भरना तो चलिए इन दोनों प्रोसेस को विस्तार से समजते हैं

IPO आवेदन की Offline प्रक्रिया

पहले ऑफलाइन की बात करते है यह प्रक्रिया उन पुराने दौर के निवेशकों के लिए है जिन्हें Online Payment System से कोई लेना देना नहीं है या युकहे की यह प्रोसेस उनके मुताबिक कठिन है

इस प्रक्रिया में ब्रोकर के जरिये या किसी लोकल सौर्स के जरिये IPO का फॉर्म प्रिंटेड दिया जाता है या खुदसे भी IPO का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है

जिसके लिए आपको इस लिंक Issue Form पर क्लिक करके उसमे करंट IPO की लिस्ट दी गयी होंगी जिसमे आप चाहे तो IPO का ब्लेंक फॉर्म या डिटेल्स फिल-अप करके भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और उसकी प्रिंट निकलवा सकते है जिसमे IPO धारक को सिर्फ दो जगह पर सही (सिग्नेचर) करके फॉर्म में दर्ज बैंक में उस फॉर्म को सबमिट करना पड़ता है

IPO आवेदन की Online प्रक्रिया

अब आते है अहम पॉइंट पर यानि IPO भरने के ऑनलाइन तरीको के बारेंमे, इस प्रक्रिया में कही सारे विकल्प है जिसके जरिये हम ऑनलाइन IPO का आवेदन कर सकते है एक – एक प्लेटफार्म को बारी – बारी समजते है जिसमे हम आईपीओ भरने के सभी ऑनलाइन मेथड को समजेंगे

पहली ऑनलाइन IPO भरने की प्रक्रिया

इसमें पहले नंबर पर आता है BHIM UPI, इस सिस्टम के जरिये हमारा निवेश सुरक्षित और सरल हो जाता है UPI ID को हम किसी दुसरे Apps के जरिये भी जनरेट किया जा सकता है मगर में आप सभी को BHIM UPI की सलाह दूंगा

सबसे पहले आप को अपनी UPI ID को अपने ब्रोकर के पास दर्ज करवानी पड़ती है जिसके जरिये वह IPO की Mandate रिक्वेस्ट भेज सके उस रिक्वेस्ट को BHIM App में ओपन करे उसके बाद एक टिक मार्क करके आगे प्रोसीड करे जिसमे अपने सेट किया हुआ पिन डालना होंगा

उसके बाद आगे सबमिट पर क्लिक करते है उसी समय आपके बैंक खाते से IPO की अमाउंट ब्लॉक हो जाएँगी अगर पिन डालने के बाद किसी भी कारणवश रिक्वेस्ट फ़ेल होती है तो तुरंत अपने ब्रोकर्स या कंसल्टेंट्स का संपर्क करे

दूसरी ऑनलाइन IPO भरने की प्रक्रिया

दूसरी मेथड है किसी भी बैंक के नेटबैंकिंग फ़ीचर से इसमें भी IPO के ओपसन करंट IPO की लिस्ट ओपन हो जाएँगी जिसमे आप अपने पसन्दीदा IPO भर सकते है, यह नेटबैंकिंग की प्रक्रिया सभी बैंकों की अलग – अलग होती है

तीसरी ऑनलाइन IPO भरने की प्रक्रिया

तीसरा और लास्ट ओपसन है ब्रोकर्स की पर्सनल Apps के जरिये, अगर आप मेसे कोई अपने ब्रोकर की Apps का युस करते है तो आपको पता होंगा उसमे भी एक IPO का ओपसन होता है जिसमे करंट IPO लिस्ट दी गई होती है

अब आपको पसंद करना है की आप किस मेथड में IPO भरना चाहते है, मेरी तो यही राय है की आप मेसे कोई भी निवेशक अभी तक ऑफलाइन IPO का आवेदन करता है उसके पास अब ज्यादा समय नहीं शिखने के लिए

क्युकी अब कुछ बैंकें IPO का फॉर्म लेने के लिए मना करदिया है यानि अब थोड़े महीनों में ही IPO की ऑनलाइन प्रोसेस कम्पलसरी कर दि जाएँगी, तो इस मुद्दे के अंत में डिजिटल भारत के स्लोगन को साकार करे

निष्कर्ष :-

तो बस यह आर्टिकल (how to apply ipo through asba) यही समाप्त होता है हमने इस टोपिक में जाना की आखिरकार ASBA यानि Online पद्धति से IPO कैसे भरा जाता हैं, इस टोपिक को पूरा करने से पहले में आपसे अपनी कुछ बाते कहना चाहता हु Today is my birthday and today I have completed twenty articles on this website and I am very happy that I can be sharing this information with you.”

Categories IPO
Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment