Trader Meaning In Hindi

Trader Meaning In Hindi

trader meaning in hindi

यह टोपिक पूर्णरूप से शेयर बाज़ार के Trader यानि निवेशक के ऊपर है, इसके लिए क्या सही है और क्या गलत है उसपर हम विस्तार से चर्चा करेंगे और साथ ही स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स के कुछ अहम पॉइंट्स के बारेंमे डिस्कसन करेंगे (trader meaning in hindi)

Stock Trader क्या हैं :-

तो चलिए दोस्तों आज हम स्टॉक मार्केट में निवेश एवंम ट्रेडिंग करते हैं जिसमे मैं और आप सभी भी शामिल हैं उसकी व्याख्याकीय परिभाषा को समजने का प्रयास करते हैं

Trader और Trade की सामान्य बातें

भारत एक विविधताओं वाला देश है जिसमे हमें सभी धर्म, ज्ञाती और भाषाओं के लोग मिलते है जिसको लोकशाही के अंतर्गत अपने अनुरूप जीवन जीने और फैसले करने का पूर्ण अधिकार मिलता है यही बात हमें आत्मनिर्भर बनाती हैं

साथ ही अपने दम पर कुछ करने की शक्ति देती है इन्वेस्टमेंट कोई भी कर रहा हो चाहे कोई लाखोँ का निवेश करे या चंद रुपियों का इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि छोटे से छोटा इन्वेस्टमेंट भविष्य के लिए बेहद लाभदायक होता है

इन्वेस्टमेंट कही भी करे फिर चाहे वो स्टॉक मार्केट हो या कोई और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म हो, उन सभी में एक बात कोमन है यानि एक निवेशक (ट्रेडर), वैसे आजके दिन इस आर्टिकल को पब्लिश करने के पीछे भी एक कारन है क्योंकि आजका दिन Trader and Analyst Day के नाम पर मनाया जाता है, तो चलिए इसकी शुरुआत करते है

शेयर मार्केट में निवेशक का पहला कार्य

स्टॉक मार्केट में निवेश करनेवाले सभी ट्रेडर्स को स्टॉक मार्केट के अनुरूप कुछ बातोँ का ध्यान अवश्य रखना पड़ता है जैसे शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की शुरुआत करने से पहले निवेशक को अपने अनुरूप एक Trading and Demat Account खुलवाना जरुरी है जिसके लिए उसे एक स्टॉक ब्रोकर की समीक्षा करनी पड़ेंगी

Stock Broker का चुनाव :-

वैसे एक शीर्ष स्टॉक ब्रोकर के चुनाव में निवेशक को कही सारी बातोँ का ध्यान रखना पड़ता है जैसे की; ब्रोकरेज / कमीशन, मार्केट टिप्स और रिसर्च रिपोर्ट की सेवाएँ, ग्राहकों के आधार रूप, ट्रेडिंग करने के लिए एक विशेष प्लेटफार्म, ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स की रेंज, एक्सपोजर, ब्रोकर्स की उपस्थित, IPO के आवेदन करने की सेवाएँ और स्टॉक मार्केट क्लाइंट्स की सेवाओं को शामिल किया गया है

एक स्टॉक ब्रोकर की पसंदगी करने के लिए सबसे पहले हमें अपने आप को पहचानना पड़ेंगा यानि हम एक ट्रेडर है या निवेशक है इस बात पर एक गहरा मंथन करना पड़ेंगा फिलहाल इस मुद्दें को हम आगे के पैराग्राफ में समजेंगे

मगर इस मुद्दे पर भी एक सवाल और उपस्थित होता है की ट्रेडर को किस प्रकार के स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए यानि Full – Service Stock Brokers या Discount Stock Brokers

स्टॉक मार्केट में निवेश करने हेतु एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि ऐसे में आपको एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर चाहिए जो आपको सीधे और सरल तरीके से स्टॉक ट्रेडिंग का सही रास्ता दिखाए 

स्टॉक ब्रोकर की पसदगी के समय जिन बातोँ का ध्यान रखना है वो यह है की उसकी सलाहकारी आपके लिए कितनी वाजिब है, उसके पास आपके ट्रेडिंग युक्त आसान और उपयोगी टेक्नोलॉजी है या नहीं, आपके लिए उनकी सेवाओं तक पहुंच कितनी पारदर्शि और आसान है और उसकी ट्रेडिंग ब्रोकरेज चार्जिस कितनी हैं

ट्रेडर या निवेशक :-

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले इसको पूर्णरूप से समजना जरुरी है और शेयर बाजार में प्रवेश करने से पहले एक सवाल खुदसे पूछे की क्या मे एक ट्रेडर हु या एक निवेशक, यह सवाल का जवाब आपको ट्रेडिंग के मूलभूत (मौलिक) आधार पर निर्णय लेने में आपकी मदद करेंगा

इसमें मुख्य दो बाते सामने आएँगी, पहली यदि आप स्टॉक मार्केट के जरिये कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है जिसके लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग को विशेष महत्त्व देते है, तो इस लिहाज से आप एक ट्रेडर है और साथ ही आपके पास स्टॉक ट्रेडिंग का अच्छा खासा ज्ञान भी है

दूसरी बात यदि आप शेयर बाजार को केवल एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के बेस पर निवेश करते है यानि आप स्टॉक मार्केट के कुछ भरोसेमंद शेयरों पर रिसर्च करके उसके एनालिसिस परिणामों के आधार पर अपने अमूल्य निवेश (पैसो) को इन्वेस्ट करते है और वो भी लम्बी अवधि के हिसाबसे जिसपर आप मुनाफे से ज्यादा Dividend पर फोकस करते है, इस लिहाज से आप एक निवेशक कहलाते है

Traders के स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट मंत्र

  • स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट का एक गोल्डन रूल यह है की आप अपने लक्ष्यों और उम्मीदों को हकीकत के दायरे में ही रखे, इन्वेस्टमेंट करते समय केवल शोर्ट टर्म रिटर्न की ओर ही ना देखें, एक निवेशक को अपने निवेश की लंबी अवधि में अच्छा पैसा कमाने के नजरिए से सोचना चाहिए
  • एक सही इन्वेस्टर रिस्क और रिटर्न के बिच संतुलन, सही एसेट एलोकेशन और निवेश की अवधि जैसी बातोँ का ध्यान रखता है, अच्छे प्रॉफिट की उम्मीद करना अच्छी बात है मगर हकीकत से परे होकर वितीय लक्ष्य तय करने से आपको काफी नुकसानी का सामना करना पड सकता है
  • स्टॉक मार्केट के ज्यादातर निवेशकों को इस बात पर यकीन होता है की अगर उसने सही समय पर फैसला नहीं लिया तो शेयर मार्केट से उन्हें प्रॉफिट नहीं मिलेंगा और साथ ही वो अपने दोस्तों, पड़ोसियों या किसी जान – पहचान वालोँ के दिए हुए टिप्स पर गलत शेयरों का चुनाव कर लेते हैं
  • स्मार्ट इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में सही वख्त पर एंट्री की नहीं सोचता बल्क़ि वो एसेट एलोकेशन, अपनी जोखिम की क्षमता, कंपनीयों के फंडामेंटल्स पर भरोसा करता करना न की किसी अनुमान के आधार पर अपना अमूल्य निवेश करना और निवेश की अवधि के नजरिए के बेस पर अपनी ट्रेडिंग रणनीति बनता हैं 
  • समजदारी भी इसी में है की आप अपने इन्वेस्टमेंट के निर्णयों को अपने वितीय लक्ष्यों से जोड़ कर देखें ताकि आपकी मेहनत की कमाई बिल्कुल सुरक्षित रहे और स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय किसी भी टिप्स या अनुमानों के बजाय खुद के रिसर्च किये हुए शेयरों पर ही निवेश करें ताकि आप उनसे अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें

Diversification का क्या मतलब हैं :-

  • स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के सबसे अहम सिद्धातों में से एक यह है की आप अपने Portfolio को अच्छी तरह से डाइवर्सीफाई करें यानि अपने निवेश को कई अलग – अलग एसेट्स में डिवाइड (विभाजित) करें 
  • डायवर्सीफिकेशन का आसान सा मतलब यह है की आप अपने संपूर्ण निवेश को किसी एक जगह पर निवेश ना करें यानि अपने कुल रिटर्न के लिए किसी एक निवेश प्लेटफार्म या किसी एक ही एसेट क्लास पर भरोसा ना करें 
  • डायवर्सीफिकेशन का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसकी मदद से आपके पोर्टफोलियो में पूंजी के नुकसान के जोखिम को बेहद ही कम किया जा सकता है, स्मार्ट निवेशक अपने मार्केट के जोखिम को इक्विटी, डेफट फंड्स, कमोडिटी और रियल एस्टेट जैसे अलग – अलग एसेट्स क्लास में बांट देता है
  • साथ ही कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस का यह मतलब होता है की कंपनी की वितीय स्थिति, पिछला ट्रैक रिकोर्ड, मैनेजमेंट टीम, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा की जानकारी

डब्बा ट्रेडिंग क्या हैं :-

स्टॉक मार्केट के ट्रेडर्स हो या ब्रोकर्स, उन सभी को SEBI के द्वारा जारी किये गए स्टॉक मार्केट के नियमों (Rules) के अनुरूप और Stock Exchange के जरिये लागु की गई गाइडलाइन्स के आधार पर ही कार्य करने की आवश्यकता है

वैसे यदि आप एक ट्रेडर है और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के बारेंमे अधिक जानते है और अपना एक छोटा सा स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का इंस्टीटयूट ओपन करना चाहते है और वो भी सेबी रजिस्ट्रेशन के बिना, तो मे आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हु की यह कानुनीतौर पर बिल्कुल Illegal Trading मानी जाती है

साथ ही सेबी के रूल्स एंड रेग्यूलेशन के बिल्कुल विपरीत है ऐसे Trading को गुजराती भाषा में डब्बा ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है, तो चलिए अब जानते है की शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते समय निवेशक को क्या – क्या करना चाहिए और क्या – क्या नहीं करना चाहिए 

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment