Bank Nifty Meaning In Hindi

Bank Nifty Meaning In Hindi

bank nifty meaning in hindi

हेल्लो दोस्तों आज हम Bank Nifty क्या होती हैं उस टोपिक को विस्तारपूर्वक समझनेवाले हैं साथ ही यह एक प्रकार का इंडेक्स है जिसका स्टॉक मार्केट में क्या महत्व देखने को मिलता है यानि इसका शेयर मार्केट से क्या कनेक्शन हैं और इस मार्केट इंडेक्स में किन – किन बैंकों के शेयरों को शामिल किया गया हैं, इन जेसे सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल (bank nifty meaning in hindi) के माध्यम से मिलनेवाले हैं तो चलिए इसे शुरू करते हैं

Bank Nifty क्या हैं :-

हमने इनसे आगे वाले आर्टिकल्स में भारतीय शेयर मार्केट के दो मुख्य इंडेक्स Sensex और Nifty 50 के बारेंमे सविस्तार जाना इसके बाद आता है Bank Nifty  

यह शेयर बाजार के सभी बैंको का प्रतिनिधित्व करती है Nifty Bank को सन 2000 में India Index Services & Products Ltd. (IISL) के जरिये इसको इंडेक्स में शामिल किया गया था

जोकी NSE के स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है IISL एक विशेस उत्पाद के रूप में भारत की सूचकांक पर केन्द्रित अहम संस्था है

जो भारत में सबसे बड़े एकल वितीय उत्पादों में से एक है Bank Nifty की रचना शेयर बाजार में लिस्टेड Banking Sector के सभी बैंको मेसे सिर्फ चुनिंदा 12 सबसे अहम Banking Stock को शामिल किया गया है

जिनसे बैंक निफ्टी की रचना हुई और ये सिर्फ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से जुड़ी होने से इसमें शामिल 12 बैंकिंग स्टॉक भी NSE में लिस्टेड होते है

जिसके उतार – चढ़ाव से न केवल बैंक निफ्टी में फर्क पड़ता है बल्कि इसमें NSE शामिल होने से निफ्टी में भी उसका असर पड़ता है इसके आलावा निफ्टी में भी बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक को शामिल किया गया है

बैंक निफ्टी का दूसरा मतलब

Bank Nifty को दुसरे शब्दों में कहे तो बैंक निफ्टी एक पूरा समूह है जिसमे बैंकिंग क्षेत्र के चिनिंदा 12 स्टॉक को समाविस्ट किया गया है

जैसे सेंसेक्स में मुख्य 30 कंपनी के स्टॉक और निफ्टी में मुख्य 50 कंपनी के स्टॉक को शामिल किया गया है उसी तरह बैंक निफ्टी की रचना भी पुरे बैंकिंग क्षेत्र को एक ही इंडेक्स के जरिये समजा जा सके इसके हेतु से इसकी रचना की गयी थी

बैंक निफ्टी निवेशको और बाजार के मध्यस्थों को एक बेंच मार्क प्रदान करता है जिनसे भारतीय बैंकिग क्षेत्र का पूंजी बाजार एक अच्छा प्रदर्शन कर सके और प्रत्येक बैंक निफ्टी फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट का लोट साइज़ तीस यूनिट्स होता है

बैंक निफ्टी की चाल और उनके समूह

शिर्ष बैंको में खरीदारी और बिकवाली के हिसाबसे बैंक निफ्टी का भाव कम या ज्यादा होता है इन सभी के अलग – अलग ग्रुप बने हुए होंते है

जैसे की; निफ्टी 50, निफ्टी नेक्स्ट 200, बैंक निफ्टी, फार्मा निफ्टी ऐसे ग्रुप्स को अलग – अलग नाम दिया गया है जिनसे प्रॉपर एनालिसिस हो सेके और सटीक परिणाम मिल सके

बैंक निफ्टी में सिर्फ शेयर मार्केट में लिस्टेड मात्र बैंकिंग क्षेत्र के स्टॉक को ही शामिल किया गया है इसमें सेंसेक्स और निफ्टी की तरह दुसरे सेक्टर्स शामिल नहीं होते है

इसी कारण बैंक निफ्टी सिर्फ और सिर्फ बैंकिंग क्षेत्र के स्टॉक की जानकारी के ही सिमित होता है यानि हम पुरे शेयर बाजार को तुलित करने हेतु इस्तेमाल नहीं कर सकते

जैसे हम सेंसेक्स और निफ्टी को देख कर ये अंदाजा लगा सकते है की भारतीय शेयर बाजार की क्या स्थिति है यानि बैंक निफ्टी के इंडेक्स को सिर्फ बैंक्स के स्टॉक किसतरफ मूवमेंट कर रहे है ये जानने हेतु ही इसका प्रयोग किया जाता है 

Bank Nifty All – Time Points and Companies :-

हमने आगे जाना की Bank Nifty में शेयर मार्केट में लिस्टेड सभी बैंको में से सिर्फ 12 बैंको का समाविस्ट किया गया है इसका यह मतलब है की सिर्फ इन 12 बैंकिंग स्टॉक्स की मूवमेंट के आधार पर बैंक निफ्टी ट्रेडिंग (कारोबार) करती है

यह एक दम सही है क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र की सभी स्टॉक मेसे सिर्फ 12 महत्वपूर्ण स्टॉक का चयन किया गया है जो की Private और Public दोनों का समन्वय किया गया है और इन दोनों को ध्यान में रख के इन 12 बैंकिंग स्टॉक का चुनाव किया गया है

बैंक निफ्टी स्टॉक्स की सूची

Stock No.Bank Nifty Stocks25 Oct 2021 Price
1.AU Small Finance Bank610
2.Axis Bank830
3.Bandhan Bank327
4.Bank of Baroda (BOB)95
5.Federal Bank105
6.HDFC Bank1,690
7.ICICI Bank800
8.IDFC First Bank50
9.Indusind Bank1,205
10Kotak Mahindra Bank2,152
11.Punjab National Bank (PNB)44
12.State Bank of India (SBIN)506

अब देखते है Nifty Bank All – Time Points को Bank Nifty के सभी Company के नाम और बैंक निफ्टी के प्राइस को Low से High तक हजार के मल्टीप्ल में Points of Nifty Bank के दिनांक के साथ दिए हुए हैं, तो चलिये देखते है

bank nifty meaning in hindi

सूचकांक के रूप में बैंक निफ्टी :-

Bank Nifty पेहले से ही सक्रीय रूप से कारोबार किए गए सूचकांक भविष्य और F&O यानि Future and Option बाजार में से एक है

बैंक निफ्टी एक सेक्टोरल इंडेक्स है जिसमे केवल बैंकिंग शेयरो और निजी PSUs (Public Sector Undertaking) बैंके शामिल है

यह वायदा और विकल्प खंड में सबसे अधिक सक्रीय रूप से कारोबार किये जाने वाले सूचकांक में से एक है और यह NSE पर F&O ट्रेडिंग के लिये भी उपलब्ध है

बैंक निफ्टी की गणना मुक्त फ्लोट पद्धति के उपयोग से की जाती है, जंहा शेयरों को मुक्त फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारित किया जाता है

जबकि बैंक निफ्टी को 15 सितंबर 2003 को लोंच किया गया था, यह 1000 के आधार मूल्य के साथ संन 01 जनवरी 2000 के रूप में लिया गया है इसका यह मतलब है की बैंक निफ्टी का मौजूदा मूल्य 30,000 के आसपास हैं 

बैंक निफ्टी की ताजा बातें :-

Bank Nifty में निजी बैंको की भारी कमी देखने को मिलती है जिनसे NPA की चुनोतियो के कारण पिछले कुछ वर्षो में PSUs बैंको में कमजोरी आने पर शायद ही कोई आश्चर्य हो

बैंकिंग क्षेत्र में आये दिन फ्रोड और स्कैम के चलते लगभग सभी बैंके कर्जो में डूबी हुई है इसके अलावा बैंक के ब्याज दरों में भी RBI पोलिसी में हर साल के घटाड़े के कारण बैंको की फंडिंग पूरी नहीं होती इन सभी कारणों के चलते और हालही में आने वाले Covid – 19 की वजह से काफी बैंको को दूसरी बैंक के साथ मर्ज़ कर दिया गया

जैसे की Dena Bank और Vijaya Bank को Bank of Baroda में मर्ज़ कर दिया गया था हालही में चार बैंक (BOI, IOB, Central Bank and Bank of Maharashtra) की मर्ज़ की न्यूज से सरकारी बैंको में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली थी ऐसी सरकारी बैंको में तेजी कितने सालो के बाद देखने को मिली थी

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से क्या – क्या सिखा तो बैंक निफ्टी क्या होती हैं हमने इसको स्टॉक मार्केट के एक इंडेक्स और साथ ही भारत के बैंकिंग सेक्टर के प्रतिनिधि के तौरपर समझा और बैंक निफ्टी में चल रही ताजा खबरों को भी आपके समक्ष प्रस्तुत किया है इसी के साथ हमारा यह टोपिक यही समाप्त होता हैं, धन्यवाद

     Read More Related Article…

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment