Nifty Meaning In Hindi

Nifty Meaning In Hindi

nifty meaning in hindi

निफ्टी को NSE (National Stock exchange) के साथ जोड़ा जाता हैं आज हम इसी टोपिक (nifty meaning in hindi) को पूर्ण विस्तार के साथ समझने वाले हैं जैसे स्टॉक मार्केट में Nifty 50 का क्या महत्व हैं, इनमे कौन – कौन सी कंपनीयों के स्टॉक को शामिल किया गया हैं और साथ ही इसमके अबतक के Points को भी देखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Nifty 50 क्या हैं :-

तो हेल्लो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल (nifty meaning in hindi) की मदद से Nifty को समझनेवाले है जोकि हमारे इंडियन स्टॉक मार्केट के सबसे अहम माने जानेवाले इंडेक्सों मेसे एक है जिस प्रकार Sensex को भारतीय शेयर बाजार के प्रतिनिधित्व के तौरपर समझा जाता हैं ठीक उसी प्रकार ‘निफ्टी’ को भी भविष्य आधारित सूचकांक समझा जाता हैं यानि इंडियन स्टॉक मार्केट की महत्वता के आधार पर यदि हम देखे तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू के समान हैं, वैसे सेंसेक्स को हमने अलग आर्टिकल में पूर्ण विस्तार से समझाया हैं तो चलिए अब निफ्टी को इनके मुद्दों के साथ बारी बारी समझते हैं

निफ्टी की सामान्य बातें

शेयर बाजार में Nifty का क्या महत्व है और उनसे जुड़े सभी सवालों के जवाब आज आपको मिलेंगे, पेहले निफ्टी के बारेंमे कुछ अहम बातो को समझ लेते हैं

आमतौर पर Nifty 50 दो शब्दों से बना हुआ है नेशनल और फिफ्टी (National and Fifty) इसमें 12 अलग – अलग सेक्टर्स की कुल 50 कंपनीयां शामिल हैं

दुसरे शब्दों में वर्णन करे तो Nifty यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जुडी 50 मुख्य कंपनीयों का समूह हैं निफ्टी के आधार वर्ष के रुपमे 1995 को लिया जाता है और इसका मूल भाव 1000 से शुरु होंता है

शेयर बाजार के मुख्य 12 क्षेत्रो से निफ्टी की 50 कंपनीयों का चयन किया गया है जिनसे निफ्टी का प्रकार Large Cap वाले इंडेक्स के तौर पर होता हैं

निफ्टी का संचालन India Index Services & Products Limited. (IISL) के जरिये किया जाता है जिसके एडमिनिस्ट्रेटर कमिटी में बोर्ड ऑफ़ डिरेक्टर, इंडेक्स पोलिसी कमिटी और इंडेक्स मेंटेनेंस सब कमिटी को शामिल किया गया हैं

Nifty 50 यानि जिसमे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य 50 कंपनीयों का समाविस्ट होता है उसे हम दुसरे शब्दों में फ्यूचर निफ्टी भी कह सकते है क्यूंकि इसमें सभी NSE के शेयर्स शामिल होते है जो देश के अलग – अलग सेक्टर से जुड़े हुए होते है

जीस तरह शेयर बाजार में Sensex का महत्व है उसी तरह निफ्टी भी उतनीही महत्वता धराती है इनसे भी हमे शेयर बाजार की तुलनात्मकता को समझने में मदद मिलती है

निफ्टी का भाव सेंसेक्स के भाव से तीसरे भाग का होता है यानि जब सेंसेक्स 900 पॉइंट की मूवमेंट करेंगा तब उसके मुकाबले निफ्टी में 300 पॉइंट के आसपास की मूवमेंट देखने को मिलेंगी यानि निफ्टी और सेंसेक्स को 1 : 3 के रेशियो से समझा जा सकता हैं

Nifty की एक और खास बात यह है जोकि उसको Sensex से अलग करती है वो ये की Nifty को भी किसी आम शेयर्स की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है और वह ट्रेडिंग फ्यूचर के Option Trading में की जाती है

साथ ही आपको अगर फ्यूचर ट्रेडिंग की थोड़ी जानकारी है तो आपको पता होंगा की इसमें एक या दो शेयर नहीं बल्कि उसके Lot Size के मुताबिक ट्रेडिंग की जाती है

Nifty में भी उसके प्राइस (भाव) के हिसाबसे उसकी लोट साइज़ चेंज होती रहती है हाल Nifty की लोट साइज़ 75 की थी जिसे 25 जून 2021 यानि नए वायदाबाजार के दिन लोट साइज़ 50 की करदी गयी हैं

निफ्टी कैसे प्रस्तुत किया जाता हैं ?

तो जैसा की हम सभी यह बात जानते है की निफ्टी को केवल NSE में शामिल कंपनीयों के स्टॉक से ही बनाया जाता हैं, 31 मार्च, 2022 तक के रेकॉर्ड के मुताबिक NSE में कुल 2012 कंपनीयों के स्टॉक सूचीबद्ध है जिनमें से तकरीबन 1900 जितने स्टॉक में ही रोजाना कारोबार होता हैं उनमेसे केवल 50 कंपनीयों के शेयर्स को ही निफ्टी में शामिल किया जाता हैं यही से शुरू होती है निफ्टी को स्टॉक मार्केट में पेश होने की प्रोसेस जिसको हम कुछ चरणों के माध्यम से समझते हैं

  1. पहले तो इनमे शामिल 50 कंपनीयों का मार्केट कैपिटलाइजेशन NSE में शामिल दूसरी कंपनीयों के मुकाबले लगभग 60% का होना जरुरी हैं
  2. दुसरे पॉइंट को समझे तो इसमें उन 50 कंपनीयों के स्टॉक में सबसे ज्यादा खरीद – बिक्री (कारोबार) होती है यानि इन स्टॉक्स में दुसरों के मुकाबले ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिलता हैं
  3. तीसरा यह की इनमे शामिल 50 कंपनीयों को कुल 12 अलग – अलग सेक्टरों से ली हुई होती है जोकि अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती हैं

निफ्टी को पेश करने की विधि में 50 कंपनीयों को शामिल करने का चुनाव Stock Exhange की इंडेक्स समिति में अलग – अलग विभागों के अहम व्यक्तियों को शामिल करके इस समिति का निर्माण किया जाता हैं और निफ्टी का कैलकुलेशन भी सेंसेक्स की तरह ही किया जाता हैं

निफ्टी की वर्तमान पोजीशन

अब बात करते है हालके निफ्टी के बारेंमे तो हाल में शेयर बाजार काफी उचायों को छुता जा रहा है या युकहे की सेंसेक्स और निफ्टी लाइफटाइम के हाई पोसीशन पर पहुच चुकी हैं

हालहीमे 19 ओक्टोबर 2021 को इसने All Time High बनाया था जो था 18,604 यह Point स्टॉक मार्केट की लाइफ का सबसे हायेस्ट भाव हैं

हालही में आने वाले ग्लोबल मंदी Covid – 19 के कारण पूरी दुनिया को इसके प्रकोप से गुज़र ना पड़ा था अबभी कोरोना के नये केस आना जारी हैं

कोरोना के लॉकडाउन के समय न केवल भारतीय बाज़ार बल्कि पूरी दुनिया के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी फिरभी इतने कम समय में भारतीय शेयर बाजार ने नया इतिहास रचा है

सेंसेक्स और निफ्टी के नये हाई ही नहीं कंपनीयों के स्टॉक्स भी अपनी ही उचाईयों को छुरहे है निफ्टी ने अपने शुरुआत के मुकाबले आज रेकोर्ड तोड़ उचायों को तोड़ दिया हैं इसको देखने के लिए All – Time Points of Nifty 50 को देखना जरुरी है तो चलिए देखते है 

nifty meaning in hindi

List of Nifty 50 Companies :-

जैसे Sensex में सिर्फ BSE के शेयर लिस्टेड होते है ठीक उसी तरह Nifty में सिर्फ NSE के शेयर का ही चयन किया गया है इन दोनों बाजारों में हजारो शेयरों का कारोबार होता है

मगर सेंसेक्स के BSE के मुकाबले निफ्टी के NSE के शेयरों में ज्यादा कारोबार देखने को मिलता है ऐसा इसलिये होता है क्युकी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेहद विस्तृत है जिसके कारन स्वरूप BSE के मुकाबले NSE में ज्यादा कारोबार (ट्रेडिंग) देखने को मिलती हैं

इसी कारण निफ्टी में कुछ चुने हुए 50 शेयरों का समन्वय होता है ये सभी शेयर पुरे बाजार और अधिकतर उधोंगो का प्रतिनिधित्व करते हैं

निफ्टी और सेंसेक्स दोनों फ्री – प्लोट पद्धति पर आधारित होते है इसका यह रुल है की जो शेयर मुक्त रूप से भाव की गति करते है

उसे इंडेक्स मूल्यों में शामिल किया जाता है अब जब हमें पता है की निफ्टी में 50 कंपनीयां होती है तो चलिये List of Nifty 50 Companies को Table of Content के माध्यम से देखते हैं

निफ्टी 50 कंपनियों की सूची

Stocks No.Nifty StocksSectors19 Oct 2021 Price
1.Adani PortsInfrastructure – General815
2.Apollo HospitalHospitals & Medical Ser.4,352
3.Asian PaintsPaints & Varnishes3,260
4.Axis BankPrivate Bank820
5.Bajaj AutoAuto – 2 & 3 Wheelers3,930
6.Bajaj FinanceFinance7,890
7.Bajaj FinservFinance – Investments19,000
8.Bharti AirtelTelecommunications699
9.BPCLRefineries463
10.BritanniaFood Processing3,860
11.CiplaPharmaceuticals906
12.Coal IndiaMinerals & Mining187
13.Divis labsPharmaceuticals5,344
14.Dr. Reddys LabsPharmaceuticals4,905
15.Eicher MotorsAuto – LCVs & HCVs2,842
16.GrasimDiversified1,710
17.HCL TechComputers – Software1,230
18.HDFCFinance – Housing2,825
19.HDFC BankPrivate Bank1,675
20.HDFC LifeLife & Health Insurance 708
21.Hero MotocorpAuto – 2 & 3 Wheelers2,904
22.HindalcoSteel and Iron547
23.Hindustan Unilever Lts (HUL)Personal Care2,670
24.ICICI BankPrivate Bank755
25.Indusind BankPrivate Bank1,222
26.InfosysComputers – Software1,814
27.ITCCigarettes261
28.JSW SteelSteel – Large722
29.Kotak Mahindra BankPrivate Bank2,012
30.Larsen Toubro Ltd (LT)Infrastructure – General1,809
31.Mahindra & Mahindra Ltd (M&M)Auto – Cars & Jeeps911
32.Maruti SuzukiAuto – Cars & Jeeps7,670
33.Nestle India LtdFood Processing19,475
34.NTPCPower – Generation & Distribution150
35.ONGCOil Drilling & Exploration163
36.Power Grid CorporationPower – Generation & Distribution204
37.RelianceRefineries2,723
38.State Bank of India (SBI)Public Bank500
39.SBI Life Insurance CompanyDiversified1,193
40.Shree Cement LtdCement – Major28,200
41.Sun Pharmaceutical Ind.Pharmaceuticals837
42.Tata Consumer Products LtdPlantations – Coffee & Tea849
43.Tata Motors LtdAuto – LCVs & HCVs512
44.Tata Steel LtdSteel and Iron1,421
45.Tata Consultancy Services (TCS)Computers – Software3,669
46.Tech MahindraComputers – Software1,498
47.Titan Company LtdMiscellaneous2,638
48.Ultratech Cement LtdCement – Major7,489
49.UPLChemicals755
50.Wipro LtdComputers – Software717

Nifty को भारतीय रुपये (Rupees) में गिना जाता है इसका यह मतलब हैं की रुपये और डॉलर के मूल्य में जो उतार चढ़ाव होता है उसका निफ्टी में कोई फर्क नहीं पड़ता है

निफ्टी ऑप्शन और फ्यूचर को खरीदी और बिक्री के हेतु समग्र बाजार की दिशा पर व्यापार करने के लिए इंडेक्स का प्रयोग किया जाता है

Nifty 50 एक ऐसा इंडेक्स है जिसे शेयर के माफिक ख़रीदा और बेचा जा सकता है जिसका सेटलमेंट फ्यूचर ऑप्शन के माध्यम से किया जाता हैं

निफ्टी में लगभग 1900 से भी ज्यादा कंपनीयां लिस्टेड है जिनसे निफ्टी दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज में से एक हैं निफ्टी एक मात्र ऐसा इंडेक्स है

जिसमे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीनींग शुरु किया गया था यानि कंप्यूटर के आधारित सौदे करना यानि शेयर खरीदने और बेचने के प्रोसेस का आधुनिकरण किया गया था

भारतीय शेयर बाजार का प्रतिनिधित्व :-

वैश्विक स्तर पर भारतीय शेयर मार्केट का प्रतिनिधित्व Sensex और Nifty 50 करते हैं वैसे ही दुनियाभर के सभी अलग – अलग देशो के सूचकांक के प्रदर्शन के हेतु इंडेक्स होता है

जिनसे उस देश का शेयर बाजार किस स्थिति पर कारोबार कर रहा हैं उसका अंदाज लगाया जा सके इसी हेतु से सभी देशो का अपना – अपना इंडेक्स होता है इसके अपने ही फायदे है

इंडेक्स न केवल Group of Shares के बारेंमे जानकारी देता है बल्कि यह पुरे देश के मार्केट की छबी को प्रदर्शित करता हैं

तो चलिये बात करते है अलग – अलग देश के प्रमुख सूचकांक (इंडेक्स) के बारेंमे तो हम जानेंगे इंडेक्स के नाम और उसके करंट प्राइस के बारेंमे CAC – 5,778 / DAX – 13,910 / FTSE – 6,570 / Hang Seng – 29,450 / Jakarta Composite – 6,338 / KOSPI – 3,010 / Nasdaq – 13,195 / Nikkei 225 – 29,665 / SET Composite – 1,500 / SGX Nifty – 14,830 / Shanghai Composite – 3,550 / Straits Times – 2,975 And Taiwan Weighted – 15,955 ये सभी अहम देशो के प्रमुख सूचकांक (इंडेक्स) है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी स्टॉक्स कैसा परफॉर्मेंस कर रहे है यह सिर्फ Nifty को देख लेने से ही पता चल जाता हैं

Nifty के लाभ :-

स्टॉक मार्केट में निफ्टी के कई सारे फायदे देखने को मिलते है जैसे की; सिर्फ निफ्टी 50 को देख लेने से हमें न केवल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल कंपनीयों के स्टॉक की पोजीशन पता चलती है बल्कि उनके जरिये 12 क्षेत्रों की कंपनीयों की क्या स्थिति है वह शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन दिखा रही है यह भी बड़ी ही आसानी से पता चल जाता हैं

जेसा की हम जानते है की निफ्टी एक फ्यूचर आधारित इंडेक्स है जिसमे कुल 50 कंपनीयों के स्टॉक को शामिल किया गया है जोकि सेंसेक्स के मुकाबले 20 कंपनीयों के स्टॉक ज्यादा शामिल किए जाते है जिनसे भी भारतीय शेयर बाजार का एक परफेक्ट और सुलभ अनुमान लगाना बेहद आसान हो जाता हैं

निफ्टी के अनुसार न केवल स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट करने के तर्कों को समझा जाता है बल्कि इसकी मदद से हमारे देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए कुछ उचित कदम भी लिए जाते है जैसे की RBI Policy, Budget and Other Financial Programs.

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल (nifty meaning in hindi) के माध्यम से क्या – क्या सिखा उसकी एक जलक देखे तो निफ्टी क्या होता है इसको हमने विस्तार से समझा जिसमे हमने इसकी सामान्य बातोँ का जिक्र किया, इसको स्टॉक मार्केट में कैसे पेश किया जाता है यह समझा साथ ही इसकी हालकी पोजीशन क्या है वह भी जाना, निफ्टी के पूर्ण समय के पॉइंट्स और उनमे शामिल 50 कंपनीयों के स्टॉक के नाम और सेक्टर को Image के माध्यम से समझा, इंडियन स्टॉक मार्केट के प्रतिनिधित्व के तौरपर निफ्टी को जाना और आखिर में निफ्टी के फायदों के बारेंमे जाना तो फिलहाल हमारा यह टोपिक यही समाप्त होता हैं, धन्यवाद

     Read More Related Article…

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment